मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोक्षधाम पर विशाल शिव प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया
-शिव तांडव धुन पर झूमें सांसद रवि किशन
गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार केा गोरखनाथ मंदिर से ही कालेसर स्थित मोक्षधाम पर विशाल शिव प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं आईजीएल कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। सहभागिता से किसी भी काम को सफल बनाया जा सकता है। आप सबकी धर्म के प्रति आस्था का भी सम्मान करता हूँ।
शिव तांडव धुन पर झूमें रवि किशन
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सांसद रवि किशन का महादेव के प्रति लगाव और समर्पण देखने को मिला। शिव तांडव धुन बजते ही सांसद झूमने लगे। मानो भागवान शिव साक्षात उनके सम्मुख हो। महादेव में सांसद रवि किशन की बचपन से ही अपार श्रद्धा रही है। 15 लाख से अधिक रुपए की लागत से बने इस विशाल प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद विधायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Submitted By: Edited By: Rajesh Kumar Tiwari