मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अपरान्ह लगभग 3:40 पर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा। हेलीपैड पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा.नीलकंठ तिवारी, रवींद्र जायसवाल, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, आईजी जोन, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा,एसएसपी अमित पाठक ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बीएचयू हेलीपैड से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में बीएचयू के केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में पहुंचे। इस दौरान पूरे विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम रहा। सभागार में मुख्यमंत्री ने वाराणसी मंडल के अफसरों के साथ बैठक कर कोविड-19 के खिलाफ प्रशासनिक तैयारियों को लेकर विमर्श किया। लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चलने वाली बैठक में वाराणसी के अलावा जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के अधिकारी भी शामिल है। इसके पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने यातायात लाइन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।