मुख्यमंत्री ने सौंपी पीएम आवास की चाबी, बच्चों को कराया अन्नप्राशन
– स्टाॅल निरीक्षण कर योजनाओं की जानी हकीकत
– सफाईकर्मी प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर किया सम्मानित
गोरखपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संग्रामपुर उर्फ उनवल के नगर पंचायत भवन के लोकार्पण के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टाॅल्स का निरीक्षण किया। बच्चों का अन्नप्राशन कराया और सफाईकर्मी प्रभुनाथ को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संग्रामपुर उर्फ उनवल के नगर पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण करने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन किया। लोकार्पण के बाद उन्होंने भवन में बने अध्यक्ष कक्ष, मीटिंग हाल व अन्य कमरों का निरीक्षण किया और वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, कन्या सुमंगला, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों श्रीमती साधना, सलिमुन, पानमती देवी को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही सीएम के हाथों पीएम स्वनिधि योजना के तहत शुभम गुप्त, धीरज गौड़ व हेमंत कुमार को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा ज्ञानेंद्र व रामू मौर्य को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
आमोद