Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री ने शहीद मेजर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, मिलेगी 50 लाख की...

मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता

– जनपद की एक सड़क का नाम होगा मयंक विश्नोई के नाम

मेरठ (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर मयंक विश्नोई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

कंकरखेड़ा निवासी मेजर मयंक विश्नोई 27 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। शनिवार को उधमपुर में उपचार के दौरान वे शहीद हो गए। रविवार शाम को मेरठ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद मयंक विश्नोई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद मयंक विश्नोई के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular