मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी

वाराणसी (हि.स.)। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ रविवार को किया गया। मेले का आयोजन जिले के सभी 52 पीएचसी पर किया गया। मेले में लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिली। मरीजों को नि:शुल्क दवा देने के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।

शहर दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी ने शहरी पीएचसी कोनिया का भ्रमण कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मेला दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की । तथा निर्देश दिया कि चिकित्सालय की चिकित्सीय व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जाये। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेले में आये लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं मिले इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया है।

आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हों। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।

श्रीधर

error: Content is protected !!