Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज

उन्नाव (हि.स.)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 30 सितम्बर के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। डीएम समेत आला अफसरों ने सगौली पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के बाबत दिशा निर्देश भी दिए।

आगामी 30 सितम्बर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मौरावां आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी दिखा रहा है। लगभग पांच दिनों से जिले के उच्चाधिकारियों के मौरावाँ में आवागमन को लेकर जनता में खासी चर्चा है। आगामी 30 सितम्बर को मौरावाँ में सूबे के मुखिया सौ बेड वाले एक चिकित्सालय का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य में तेजी देखने को मिल रही है। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों मजदूर काम करते देखे जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को जिले के उच्चाधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि पांच दिन से लगातार जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशू पटेल, उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया मौरावाँ में अड्डा जमाये हुए हैं।

अस्पताल के पास जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, वहां पर बैरीकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। जिले से लेकर तहसील के सारे अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री के स्वागत तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहते।

RELATED ARTICLES

Most Popular