मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 10 एमएलसी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा के 10 एमएलसी उम्मीदवारों ने आज विधानसभा के सेंट्रल हाल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे पहले पर्चा उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने दाखिल किया। 

 उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 भाजपा उम्मीदवारों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चैधरी शामिल हैं। 
बता दें कि एमएलसी की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। 
 – 13 वें उम्मीदवार बने महेश चंद्र 
 विधान परिषद चुनाव में 13 वें उम्मीदवार ने भी नामांकन किया है। कानपुर के रहने वाले महेशचंद्र शर्मा ने निर्दल ही नामांकन किया है।  

Submitted By: Edited By: Rajesh Kumar Tiwari

error: Content is protected !!