मुख्यमंत्री कार्यक्रम कवरेज के लिए अंदर जाने से रोकने पर मीडियाकर्मियों ने दिया धरना
बलिया । बलिया में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से पैदा हुए हालात की समीक्षा करने आए थे। शहर के नजदीक बसंतपुर में वह एक स्कूल में आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान प्रशासन के द्वारा रोके जाने पर मीडिया कर्मी धरने पर बैठ गए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ने तक मीडिया कर्मियों को पुलिस ने रोके रखा और उनका धरना जारी रहा।
मीडियाकर्मियों का आरोप था कि जिले में योगी आदित्यनाथ की बतौर मुख्यमंत्री तीसरी विजिट है। जबकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्हें मीडिया से मिलने नहीं दिया गया। मीडिया कर्मियों का यह भी कहना था कि विगत दिनों से जिले में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। करीब 13 सौ कोरोना केस हो चुके हैं। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 16 पहुंच गई है।
इसके अलावा जिले में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों कुछ करोना के मरीजों ने वीडियो वायरल किया था। शायद यही कारण है कि जिला प्रशासन मीडिया को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। बसंतपुर स्थित जिस कास्टरब्रिज स्कूल में मुख्यमंत्री लगभग साढ़े बारह बजे उतरे और करीब तीन बजे तक रहे उस स्कूल के गेट के बाहर धरना चलता रहा। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस के अधिकारियों ने मनाने का प्रयास भी किया, लेकिन मीडियाकर्मियों का धरना जारी रहा।
जिस समय मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए गेट से निकल रहे थे, पुलिस ने मीडिया कर्मियों को गेट से दूर करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान भी मीडिया कर्मियों ने नारेबाजी की इस बीच के कारण कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद गेट के बाहर निकले बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से भी मीडिया कर्मियों ने अपनी बात कही। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मिल बैठकर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।मीडिया कर्मियों का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जो धरना चला और नारेबाजी हुई वह श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया।