मुंबई ने घर पर चखा जीत का स्वाद
कोलकाता को आठ विकेट से हराया; अश्विनी कुमार चमके
खेल डेस्क
मुंबई। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया। सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर प्रशंसकों को चेहरे पर मुस्कान ला दी। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। आईपीएल में यह मुंबई की केकेआर पर 24वीं जीत है। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम पर एमाई ने 10वीं बार कोलकाता को मात दी है। 43 गेंदों के शेष रहते मुंबई ने जीत हासिल कर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। दो अंक और 0.309 के नेट रन रेट के साथ मुंबई छठे पायदान पर पहुंच गई जबकि केकेआर 10वें स्थान पर लुढ़क गई। उनका खाते में दो अंक जरूर हैं लेकिन केकेआर का नेट रन रेट-1.428 हो गया।
यह भी पढें : UP : पत्नी ने बांके से काटा सुहाग, खून से सनी दीवारें
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर फिलहाल आरसीबी है जिसने अपने दोनों मैचों में जीत के साथ चार अंक हासिल किए हैं। उनका नेट रन रेट भी $2.266 का है। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। आंद्रे रसेल ने हिटमैन को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया। वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके। पूर्व भारतीय कप्तान एक बार फिर इस सत्र में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद रेयान को विल जैक्स का साथ मिला। रसेल ने 91 के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका दिया। जैक्स 16 रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और महज नौ गेंदों में 27’ रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह भी पढें : रोमांचक कहानी : ‘गीता’ की बेवफाई से ‘केसरी’ की मौत!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com