मुंबई छोड़कर हैदराबाद क्यों भागा सुशांत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी?
राज्य डेस्क
पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई ऐसे लोग हैं, जिनकी संदिग्ग्ध हरकतों ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्हीं में से एक सुशांत का करीबी रह चुका उनका दोस्त सिद्धार्थ पिठानी है। सुशांत की मौत के बाद पहले तो पिठानी ने खुद को दिवंगत अभिनेता का बेहद करीबी और हमदर्द साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन जैसे ही पटना पुलिस ने उसे पूछताछ के लिये बुलाया, पिठानी अचानक हैदराबाद भाग निकला। किसी तरह पटना पुलिस उससे संपर्क कर सकी थी। बार-बार पिठानी के बदलते बयानों से पटना पुलिस की एसआटी को भी उस पर शक हुआ था। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सिद्धार्थ पटना पुलिस की टीम के सामने क्यों नहीं आया था। अब तक वह किसी भी जांच एजेंसी के सामने नहीं आया है। बीते शनिवार को ईडी ने भी उसे बुलया था लेकिन पिठानी वहां भी नहीं पहुंचा। आखिर किस राज को उगलने के डर से पिठानी किसी भी जांच एजेंसी के सामने नहीं आना चाहता। पिठानी वही शख्स है, जो सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले उनके कमरे में घुसा था।
पिठानी और सुशांत मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती अच्छे दोस्त हैं। उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड से भी यह खुलासा हुआ था कि सिद्धार्थ और रिया के बीच कई बार फोन पर बात होती थी। कई बार सुशांत के लिये पिठानी भी दवा ला चुका था। पटना पुलिस को इस बात का शक था कि वह सुशांत की मौत से जुड़े कुछ अहम राज जानता है। जान बूझकर पिठानी पुलिस के सानमे नहीं आ रहा था। ऐसा भी माना जा रहा था कि वह भी किसी के इशारे पर ही पुलिस से से बचने की कोशिश कर रहा था।