मीराबाई चानू ने की सलमान खान से मुलाकात
हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने हाल ही में फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की है। इस मुलाकात की एक तस्वीर उन्होंने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा-‘मैं आपके लिए खुश हूं सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू। आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आपको ढेरों शुभकामनाएं।’ इसके साथ ही उन्होंने मीराबाई चानू को टैग भी किया है।
गौरतलब है, मीराबाई चानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान उनके पसंदीदा कलाकार हैं। वहीं जब मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक्स में रजत पदक जीता था, तो सलमान खान ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी थी। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा था-‘बधाई मीराबाई चानू आज आप सुपरस्टार बन गईं। आप पर हमें गर्व हैl आप तो असली दबंग निकली।’
सोशल मीडिया पर सलमान खान और मीराबाई चानू की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।