मीरजापुुर: भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज
– राजनैतिक दबाव में हुई कार्रवाई से डरने या झुकने वाला नहीं : मनोज श्रीवास्तव
– पर्चा बांटते एक युवक को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस
मीरजापुर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से बगावत करना मनोज श्रीवास्तव को अब भारी पड़ने लगा है। पम्पलेट के माध्यम से प्रचार करने के आरोप में एक युवक को पकड़ना नगर पालिका परिषद मीरजापुर के निर्दल उम्मीदवार मनोज श्रीवास्तव को भारी पड़ गया। उनके साथ सात लोगों के विरूद्ध कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
मंगलवार की देर रात एक युवक मनोज श्रीवास्तव के विरोध में पर्चा बांट रहा था। युवक संदीप, कटरा कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। यह नगर पालिका का ठेकेदार है। युवक को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।
भाजपा से बागी होकर मनोज श्रीवास्तव चुनावी मैदान में है। बाइक से एक युवक पर्चा बांटते समय पकड़ लिया गया। 11 मई को नगर निकाय की दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के पूर्व पर्चा के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
राजनैतिक दबाव में हुई कार्रवाई से डरने या झुकने वाला नहीं : मनोज श्रीवास्तव
प्रचार कर रहे युवक को पकड़ने पर राजनैतिक दबाव में हुई कार्रवाई को लेकर मनोज श्रीवास्तव ने विरोधी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि आरोपों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं। बीती रात में युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा नेता थाने पर पहुंचे। राजनैतिक दबाव के चलते मनोज श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, रविशंकर साहू, मनोज दमकल, मोहित गुप्ता एवं अमित साहू के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया।
गरमाया मामला, पम्पलेट में मनगढ़ंत कहानी लिखने का आरोप
नगर निकाय चुनाव का प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन एक वायरल पर्चा जिसके नीचे मुद्रक का नाम नहीं प्रकाशित है, के माध्यम से बिना नाम लिए एक उम्मीदवार को कटघरे में खड़ा किया गया था। यह मामला उस समय गरमा गया, जब उक्त उम्मीदवार के समर्थकों ने कटरा कोतवाली इलाके के चिनिहवा इनारा के पास से पर्चा बांट रहे एक युवक को पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से एक गड्डी पंपलेट मिला है। आरोप है कि इसमें भाजपा के बागी उम्मीदवार मनोज श्रीवास्तव के विरूद्ध मनगढ़ंत कहानी बनाकर लिखी गई है।
गिरजा शंकर/राजेश तिवारी