मीरजापुर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर स्थित अपने मायके में रहने वाली सितारा देवी (26) पत्नी कमलेश सोनकर की अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की देर रात कमरे में सोते समय धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन आरम्भ की और पति को हत्या करने की आशंका में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सारीपुर गांव निवासी सितारा की शादी नवंबर 2017 में कमलेश सोनकर निवासी धौकलगंज वाराणसी के साथ हुई थी। शादी के दो महीने बाद से ही सितारा अपने मायके में आकर रहने लगी। उसका पति भी सितारा के साथ ही ससुराल में रहता था। वह सेना के गोरखा रेजीमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी तैनाती वाराणसी में ही है। दो महीने से छुट्टी लेकर कमलेश अपने ससुराल सारीपुर में ही रह रहा था। गुरुवार की रात पति पत्नी अपने डेढ़ वर्ष की बेटी पायल के साथ कमरे में सोये थे।
भाई नरेश के अनुसार रात करीब 12 बजे सितारा मकान के सामने वाले कमरे में सो रही मां प्रेमा देवी को आवाज लगाते उसके दरवाजे पर गिर पड़ी। वह और मां कमरे के बाहर निकले तो सितारा लहूलुहान हालत में दरवाजे के बाहर गिरी पड़ी थी। उसे उठाकर कमरे में ले गए, तबतक उसने दम तोड़ दिया।
पति ने बताया कि वह बाथरूम गया था। किसी ने उसका बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। उसे पता नहीं की क्या हुआ। पुलिस ने डॉग स्क्वायड से छानबीन की तो वह बार बार सितारा के कमरे से निकलकर उसके पति के पास ही जा रहा था। इससे उसी पर पत्नी की हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हत्या का कारण अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
मीरजापुर : सेना के जवान के पत्नी की गला रेतकर हत्या
RELATED ARTICLES
