– खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग ने दाखिल किए 127 मुकदमें
मीरजापुर (हि.स.)। मिलावटी खाद्य सामग्री बिक्री करने वालों पर जिले में गत 31 मार्च तक 127 मुकदमें विभिन्न न्यायालयों में दाखिल किए गए। इसके बाद 59 मिलावटखोरों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 29 लाख 50 हजार जुर्माना लगाया गया है।
अभिहित अधिकारी अभय कुमार सिंह के अनुसार अभियान के तहत लगभग 215 नमूनों की जांच रिपोर्ट भी प्रयोगशााला से प्राप्त हुई, प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 90 नमूने अधोमानक, छह असुरक्षित और 42 नमूने मिथ्या छाप सहित कुल 138 नमूने मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा एडीएम सहित संबंधित न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया। इसमें से सुनवाई के बाद एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने 127 में से 59 मिलावटखोरों पर कार्रवाई करते हुए में 29 लाख 50 हजार जुर्माना लगाया है।
गिरजा शंकर
