Sunday, December 14, 2025
Homeमनोरंजनमिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2021 का ऑडिशन 19 सितंबर को

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2021 का ऑडिशन 19 सितंबर को

पटना, 16 सितंबर : इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित होने वाले मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2021 सीजन 07 का ऑडिशन पटना में 19 सितंबर को होगा। इसी दिन क्राउन लांच भी किया जायेगा। शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। रेड रती के निदेशक मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो में तीन कैटगरी रखी गयी है जिसमें मिस्टर, मिस और मिसेज शामिल है।

मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलो को चयनित किया जायेगा। चयनित विजेताओं का प्रोफेशनल फोटो शूट किया जायेगा साथ ही उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग दी जायेगा। इंडस्ट्री के प्रोफेशनल विजेताओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स देंगे। इसके अलावा विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फैशन रनवे शो में हिस्सा लेने का अवसर दिया जायेगा। शो में हिस्सा लेने
के लिये 7033355532 और 8969499194 पर जानकारी ली जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular