वाशिंगटन (हि.स.)। उत्तर कोरिया के हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षणों पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने बुधवार को छह उत्तर कोरियाई, एक रूसी फर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रूसी फर्म उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों के लिए रूस और चीन से सामान खरीदने के लिए जिम्मेदार है।
उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह से उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण किए थे। इससे पहले अमेरिका ने प्योंगयांग के परमाणु बम और मिसाइलों कार्यक्रम को रोकने के लिए बातचीत करके उसे परमाणु कार्यक्रमों से दूर रहने की असफल कोशिश की थी।
बुधवार काे एक बयान में कहा गया है कि सितंबर के बाद से छह उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण किए, जिनमें से प्रत्येक ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया। आतंकवाद और वित्तीय खुफिया के लिए ट्रेजरी के अवर सचिव ब्रायन नेल्सन ने कहा कि इस कदम ने उत्तर कोरिया के “अवैध रूप से हथियारों के लिए सामान खरीदने के लिए विदेशी प्रतिनिधियों के निरंतर उपयोग” को लक्षित किया।
अजीत तिवारी
