मिली में दिखेगा जाह्नवी कपूर का अनोखा अंदाज, पापा बोनी कपूर बना रहे फिल्म
बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके लिए यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी के पापा यानी बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को बेहद सूट कर रहा है।
फिल्म से इस फर्स्ट लुक में जाह्नवी ने बैक बैग टांगा हुआ है और वह हंसती हुईं नजर आ रही हैं। पोस्टर पर मिली की पर्सनल डिटेल्स भी लिखी हैं।
पोस्टर में लिखी डिटेल्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल। उम्र 24 साल और पढ़ाई बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मुथूकुची जेवियर ने किया है, जबकि स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है। जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है।
जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। आखिरी बार उन्हें फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया था और उससे पहले वह फिल्म रूही में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मिली के अलावा वह मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
कुसुम