-लखनऊ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आ रहे थे वाराणसी
वाराणसी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गईं । हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गईं । वहीं ,चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया। युवक बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए जा रहे थे।
प्रदेश की राजधानी लखनउ से विमल कुमार ,अंकित मौर्या, सौरव, विपिन यादव, उत्तम यादव स्विफ्ट कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी आ रहे थे। तड़के कार गुड़िया गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार ट्रक के अंदर घुस गईं । घायलों की चीख-पुकार पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने पांचों को कार से निकाल कर निकट स्थित कछवा निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विमल कुमार को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अंकित मौर्या, सौरव, विपिन यादव, उत्तम यादव को बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।
श्रीधर
