‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के मुन्ना त्रिपाठी ने छात्रों से किया संवाद
-आईआईटी के छात्रों से वर्चुअल अपने अनुभव को किया साझा, जुनून को परवान चढ़ाने का दिया संदेश
वाराणसी (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू के छात्रों के लिए सोमवार का दिन काफी मनोरंजक और प्रेरणादायी रहा। छात्रों ने ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज में ‘मुन्ना त्रिपाठी’ के किरदार से चर्चा बटोरने वाले अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा से वर्चुअल संवाद में उनके अनुभव को गंभीरता से सुना और जिज्ञासा भरे सवाल भी किये।
युवा अभिनेता ने अभिनय के क्षेत्र में अपने संघर्ष के किस्से सुनाकर छात्रों को अपने जुनून को ज़िंदादिली से पूरा करने की प्रेरणा भी दी। अभिनेता ने सिनेमा, अभिनय और कॉलेज लाइफ से जुड़े अनुभव बताये। आईआईटी के लिट् और ड्रामा क्लब द्वारा अल्टबालाजी टीम के सहयोग से कल्चरल इवेंट- ‘द थेस्पिएन टॉक’ में शामिल होकर अभिनेता भी काफी खुश रहे। कार्यक्रम में सौ से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अभिनेता ने वेब सीरीज -‘बिच्छू का खेल’ में अपने मुख्य किरदार के बारे में भी बताया।