मारुति सुजुकी ने अप्रैल-जून के नतीजे का किया ऐलान, मुनाफा हुआ दोगुना

– एमएसआई का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 2,485 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली(हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त जून तिमाही में एमएसआई का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 2,485 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,012.8 करोड़ रुपये रहा था।

एमएसआई ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से ज्यादा होकर 2,485 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,012.8 करोड़ रुपये करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान मारुति सुजुकी की परिचालन आय 32,338 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26,512 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल की हुई बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के साथ विनिर्माण समझौते के अनुबंध को समाप्त करने और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) से एसएमजी के शेयर प्राप्त करने के विकल्प को मंजूरी दे दी गई है। यह अल्पसंख्यक शेयरधारकों समेत सहित सभी कानूनी और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!