मामूली विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की खुखरी मारकर हत्या, आरोपी फरार

गाजियाबाद(हि.स.)। इंदिरापुरम क्षेत्र के अनुकंपा सोसाइटी में मामूली विवाद में प्रॉपर्टी डीलर खुकरी मार कर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय)ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को तड़के अनूकंपा सोसायटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर बबलू चौधरी वहीं रहने वाले एक अन्य शख्स के के पांडे के बीच गार्ड को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। शोर शराबा सुनने के बाद बबलू चौधरी की पत्नी भी वहां पहुंच गई । पांडे ने उसके सर में ईंट मार दी। इसके बाद वह नीचे गिर पड़ी। इसके बाद बबलू चौधरी पर भी के के पांडे ने खुखरी से हमला कर दिया। बबलू चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई और पांडे वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बबलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

फरमान अली

error: Content is protected !!