Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमामूली बात पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

मामूली बात पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

गाजियाबाद (हि.स.)। वेव सिटी थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे फरार हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसीपी वेव सिटी ने बताया कि लाल कुआं चौकी क्षेत्र अन्तर्गत में विनय अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमवार की रात को कहीं जा रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी उन युवकों से कहासुनी के बाद हाथापाई हुई। साथियों ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को घटना के संबंध में मृतक के परिवार ने पुलिस को अज्ञात युवकों द्वारा विनय की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

फरमान/दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular