Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमाफिया अतीक अहमद के साढ़ू की खोली गई हिस्ट्रीशीट

माफिया अतीक अहमद के साढ़ू की खोली गई हिस्ट्रीशीट

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के करीब रिश्तेदार साढ़ू की गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीट खोली गई। उक्त अपराधी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। पच्चीस हजार इनामी आई.एस.227गैंग का सक्रिय सदस्य है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के 207चकिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद जीशान उर्फ जानू पुत्र मोहम्मद जई पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार साढ़ू है। 
एस.एस.पी.कार्यालय से आज जारी की गई सूचना के मुताबिक भू माफिया अतीक के साढ़ू शहर के अन्दर और बाहर दूसरों की जमीन हड़पकर धन कमाने का जरिया बना चुका है। इसके खिलाफ नगर के कैन्ट, धूमनगंज, करेली और खुल्दाबाद में कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार की देर रात पुलिस ने सफलता पूर्वक हिस्ट्रीशीट एच.एस.बी.-5 खोल दिया।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं। अतीक का भाई पूर्व विधायक अशरफ भी जेल में बंद हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधी व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अबतक अतीक गैंग के कई सदस्य जेल जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुरSubmitted By: Edited By: Rajesh Kumar Tiwari Published By: Rajesh Kumar Tiwari at Aug 21 2020 10:33AM

RELATED ARTICLES

Most Popular