मात्र 60 रुपये में मिलेगा पांच लाख का मेडिकल व दो लाख का जीवन बीमा
– मीडिया कर्मियों को योजना से जोड़ने के लिए लगाया गया कैम्प
– उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से श्रम विभाग ने कराया रजिस्ट्रेशन
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के सहयोग से श्रम विभाग का पंजीयन शिविर नवीन मार्केट में लगाया गया। पांच साल के लिए हुए पंजीयन में पांच लाख तक का मेडिकल क्लेम और दो लाख का जीवन बीमा देने वाली इस योजना से जुड़ने के लिए मीडियाकर्मियों को प्रेरित किया गया।
नवीन मार्केट में आयोजित श्रम विभाग के पंजीयन शिविर में उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा मौजूद रहे। शिविर को लेकर सुबह से ही पंजीयन कराने के लिए मीडियाकर्मी जुटने लगे। शिविर का पहला रजिस्ट्रेशन डॉक्टर शकील खान ने कराया।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष किशन महरोत्रा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच साल की इस योजना का लाभ उठाने के लिए 60 रुपये में जमा कराये जाते हैं। इस योजना से कोई भी जिसकी आय 15,000 रुपये मासिक से कम हो, वह लाभ ले सकेंगे। सभी क्षेत्रों के काम करने वाले लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। शिविर में कोषाध्यक्ष प्रेम दत्त उमराव, राजीव श्रीवास्तव, आशीष कुमार की टीम लगी रही।
मीडियाकर्मियों में मैराजुद्दीन उर्फ महताब, विकास त्रिवेदी उर्फ राहुल, यासीन वारसी, सतीश चंद पांडेय, अशफाक अहमद, रमेश चंद्र, रोहित सिंह भी शामिल रहें।