माघ मेला मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से हुई पुष्पवर्षा

– दो करोड़ के लगभग श्रद्धालु लगा चुके पुण्य की डुबकी

– संगम समेत समस्त घाटों पर स्नान का सिलसिला रहा जारी

प्रयागराज (हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में शुक्रवार को अमावस्या के दिन भोर से ही आस्था, ज्ञान और भक्ति की त्रिवेणी बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। संगम समेत सभी स्नान घाटों पर स्नानार्थियों का सैलाब रहा। मेला प्रशासन के मुताबिक सायं चार बजे तक 1 करोड़ 95 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।

शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक 90 लाख, 10 बजे तक 1 करोड़ 15 लाख, 12 बजे तक 1 करोड़ 40 लाख, दो बजे तक 1 करोड़ 70 लाख, चार बजे तक 1 करोड़ 95 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। अभी स्नान का सिलसिला जारी है। त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पावन रेत पर दान, पुण्य और पूजा में लीन श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा ने पूरे संगम क्षेत्र को अकल्पनीय अनुभूति से सराबोर कर दिया। साधु, संत और श्रद्धालु योगी सरकार द्वारा माघ मेला आयोजन के इस भव्य और दिव्य स्वरूप के लिए उन्हें साधुवाद दे रहे थे।

माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। सिर पर आस्था की गठरी लिए सुगमता से संगम की तरफ आगे बढ़ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं के चेहरे पर आत्म संतुष्टि का भाव स्पष्ट दिख रहा था। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने स्नान घाटों के समीप बनाये गए तीर्थ पुरोहितों के ठिकानों में दान, पुण्य और पूजा अर्चना की।

मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत घाटों की लम्बाई 6800 रनिंग फिट से बढ़ाकर लगभग 8000 रनिंग फिट कर दी गई है। कुल 12 घाट बनाए गए हैं तथा सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सार्वजनिक शौचालयों की संख्या भी 1800 से बढ़ाकर 6000 कर दी गई है तथा संस्थागत शौचालय 12000 लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र में शौचालयों की कुल संख्या अब 18000 है।

माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

विद्या कान्त/मोहित

error: Content is protected !!