मांस मदिरा मुक्त काशी के लिए अनोखा प्रयास,आंख पर पट्टी बांध जादूगर ने चलाया बाइक
काशी से अयोध्या की यात्रा पर निकले तीन जादूगर, जगह-जगह लोगों को करेंगे जागरूक
वाराणसी (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने को लेकर शुक्रवार को अनूठे अंदाज में प्रयास किया गया। इस अभियान में देश के तीन नामचीन जादूगरों ने आंख पर पट्टी बांधकर काशी से अयोध्या तक की बाइक यात्रा शुरू की।
जादूगरों ने केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से काशी में मांस मदिरा के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। जादूगर मारुति,रामकृष्णा और जितेन्द्र बाइक से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। आगमन सामाजिक संस्था और ब्रह्म सेना के बैनर तले यह यात्रा निकाली गई।
दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ सेवा मंडल से यह अनोखी यात्रा शुरू हुई। धर्म संघ के सचिव जगजीतन पांडेय और अभियान के नेतृत्वकर्ता एवं आगमन संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। पूरे यात्रा के दौरान तीनों जादूगर वाराणसी,जौनपुर, सुल्तानपुर सहित पूरे मार्ग में पम्पलेट और पोस्टर के जरिए लोगों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे और इस मांग के समर्थन में जन सहयोग जुटाएंगे।
अभियान के संयोजक डॉ संतोष ओझा ने बताया कि जिस तरह योगी सरकार ने अयोध्या के 84 कोशी क्षेत्र में शराब और मांस के बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है उसी तरह काशी के पंचकोशी क्षेत्र में भी इसकी बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। इसी उद्देश्य से काशी से अयोध्या तक कि यह यात्रा निकाली गई है।
श्रीधर/पदुम नारायण