Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश 'महेश नवमी' पर माहेश्वरी समाज ने निकाली कलश शोभायात्रा, बाबा विश्वनाथ का...

 ‘महेश नवमी’ पर माहेश्वरी समाज ने निकाली कलश शोभायात्रा, बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

वाराणसी (हि.स.)। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी ‘महेश नवमी’ पर सोमवार को माहेश्वरी समाज ने दशाश्वमेधघाट से प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा दशाश्वमेध घाट से प्रारंभ होकर गोदौलिया, कोतवालपुरा, बांस फाटक होते श्री काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 से धाम में गई। समाज के लोगों ने बाबा विश्वनाथ का विधी विधान से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन के बाद समाज और देश में खुशहाली के लिए कामना की।

इसके पहले घाट पर लोगों ने कलश में गंगाजल दूध व फूल डाले। इसके बाद भगवान महेश की स्तुति की। फिर समाज के लोगों ने कलश उठाया। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। शोभायात्रा में पुरुष सफेद कुर्ता-पाजामा व महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर हाथों में कलश लेकर चल रही थीं। मार्ग में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा का नेतृत्व माहेश्वरी परिषद के अध्यक्ष एवं मंत्री ने किया। माहेश्वरी समाज के गौरव राठी ने बताया कि भगवान शिव एवं मां पार्वती की कृपा से आज के दिन माहेश्वरी कुल की उत्पत्ति हुई थी। माहेश्वरी समाज ने अपने कार्यों से देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान बनायी है।

श्रीधर/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular