महिला सहित तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार, 2.80 करोड़ की चरस बरामद
शाहजहांपुर (हि.स.)। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ), एसओजी और पुलिस की सयुंक्त टीम ने महिला सहित तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पकड़े गए तस्करों की कार से दो करोड़ अस्सी लाख रुपये की चरस बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि टीम ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे मोहम्मदी रोड पर गन्ना शोध फार्म गेट के पास घेराबंदी कर कार सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर टीम को 28 किलोग्राम चरस कार से बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्कर नेपाल के रहने वाले लवराज शर्मा, रमाधीरज ठाकुर तथा संयोग कुमारी हैं। बरामद चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ अस्सी लाख रुपये है।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि नेपाल से चरस हरियाणा, शामली आदि जगहों पर अच्छे दामों में बेचते हैं। तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनके पूरे नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
अमित/दीपक/मोहित