महिला जिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों नें काटा हंगामा

बरेली (हि.स.) । महिला जिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप था कि वार्ड में मौजूद महिला नर्स के इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई।

थाना कोतवाली के महिला जिला अस्पताल में सुबह अचानक बच्चा वार्ड परिसर में नवजात की मौत के बाद परिजनों नें जमकर हंगामा किया। महिला नर्स सुषमा दयाल का आरोप है कि बिहारीपुर निवासी शादाब पत्नी साहिला गर्भवती थी, जिसके बाद उनको जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के ऑपरेशन के बाद उसको एक बेटी हुई। बेटी की हालात ठीक न होने पर नवजात को रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसको जिला महिला अस्पताल में ही लेकर टहलते रहे। परिजनों को अस्पताल के स्टाॅफ द्वारा बताया गया था कि शासन की ओर से निर्देश हैं कि एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में बच्चे को भर्ती नहीं किया जा सकता है। उसके बाद बच्ची का पिता शादाब नवजात को लेकर जिला अस्पताल से चला गया था। महिला नर्स ने बताया कि सुबह नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया कि अस्पताल के स्टाॅफ की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई। नर्स का आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल की महिला स्टाॅफ के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी।

नवजात की मौत के बाद परिजन शादाब अली का आरोप है कि अस्पताल के स्टॉफ की लापरवाही की वजह से मौत हुई है। शादाब ने बताया कि उनकी बच्ची स्वास्थ थी। सुबह महिला नर्स ने जब एक इंजेक्शन लगाया, उसके बाद उनकी बच्ची की मौत हो गईं। जब बच्ची की मौत की जानकारी महिला जिला अस्पताल के स्टॉफ नर्स को दी तो उन्होंने परिजनों के साथ बदतमीजी कर अपशब्द कहे और मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

देश दीपक/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!