महिला क्लर्क पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मेरठ(हि.स.)। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की महिला क्लर्क को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। क्लर्क ने एक भूखंड के नामांतरण के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

परतापुर थाना क्षेत्र के जुर्रानपुर गांव निवासी राहुल भड़ाना ने बताया कि लोहिया नगर योजना से संबंधित एक भूखंड के नामांतरण के बदले मेरठ विकास प्राधिकरण की क्लर्क अनिता शर्मा ने पांच हजार रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की गई। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने मेडा कार्यालय में आकर महिला क्लर्क को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम आरोपित को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाने में आरोपित क्लर्क से एंटी करप्शन टीम पूछताछ करने में जुटी है। मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल सिंह तिवारी ने बताया कि अनिता शर्मा लोहिया नगर योजना की क्लर्क थी। एंटी करप्शन की टीम ने महिला क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

कुलदीप/सियाराम

error: Content is protected !!