महिला के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने दर्ज किया केस

मुरादाबाद(हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। मामले में आज एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस ने थाना मझोला पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी हैं।

थाना मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार को बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह पति के साथ लाकड़ी फाजलपुर चौकी क्षेत्र में रहती है। महिला के अनुसार गांव का ही संजीव कुमार बीते कुछ माह से उसके ऊपर बुरी नजर रख रहा था। कई बार रास्ता रोक छेड़छाड़ भी किया। शिकायत करने पर पति ने आरोपी को समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। महिला के अनुसार बीते 12 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अपने गेट पर झाड़ू लगा रही थी। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी संजीव आ गया व महिला का मुंह दबाकर उसे कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार उसने उसी दिन एसएसपी कार्यालय पहुंचकर में पहुंचकर शिकायत दी थी जिस पर वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने मामले में कार्रवाई के लिए थाना मझोला को आदेशित भी किया था। लेकिन थाना पुलिस मामले को दबाए बैठे रही। पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद उसने बुधवार को दोबारा एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई थी।

मामले में सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि महिला की तहरीर पर थाना मझोला पुलिस ने मामले में आरोपित संजीव कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। वहीं थाना मझोला एसएचओ विप्लव शर्मा ने बताया कि मामले में विवेचना की जा रही हैं, जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

निमित/आकाश

error: Content is protected !!