महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट में 23 के खिलाफ FIR
संवाददाता
बलरामपुर। जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के गजपुर ग्रिंट गांव में महिलाओं के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में जिला पंचायत सदस्य पति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने बताया कि राजेंद्र चौहान निवासी गजपुर ग्रिंट ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार रात आठ बजे उसके घर व गांव की महिलाएं शौच के लिए गईं थीं। इसी बीच बगल के गांव शंकरनगर निवासी नवरोज, सलमान व गबोधर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। महिलाओं के शोर मचाने पर उसका बेटा लक्ष्मन व गांव के लोग दौड़े, तो तीनों युवक हमलावर हो गए। लक्ष्मन घर की तरफ भागा तो हमलावरों ने फोन करके पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियामुद्दीन उर्फ बब्बू, जिला पंचायत सदस्य पति एमामुद्दीन उर्फ डंपी, निहाल, मैनुद्दीन, अल्ताफ, नसरुद्दीन व असलम सहित 23 अधिक लोगों को बुला लिया। सभी ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारा-पीटा व महिलाओं से छेड़छाड़ किया। लक्ष्मन के सिर में गम्भीर चोट आई है। मामले में आठ नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।