महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
संवाददाता
श्रावस्ती। महामाया राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में छात्र छात्राओं को गुणवत्ता युक्त मतदान हेतु जागरूक किया गया। सबका नोट सबका सहयोग से जाति धर्म भाषा क्षेत्र वर्ग नस्ल रंग मजहब सम्प्रदाय को छोड़ सही आदमी को वोट देना नागरिकों का कर्तव्य है। प्रलोभनों से दूर रहकर मतदान करना वोटर नागरिक की जिम्मेदारी है, ताकि अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जा सके। वह स्थानीय समस्याएं जानने वाला स्थानीय व्यक्ति हो। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने बताया कि जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है या कोई त्रुटि है तो निराकरण हेतु अपेक्षित दस्तावेज पूर्ण कराकर कार्यवाही की जा रही है। स्वीप को आर्डिनेटर डॉ आशुतोष मिश्र ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और जागरुकता रैली निकालने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. एस एन वर्मा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ उपेन्द्र कुमार सोनी, दुर्गा प्रसाद सिंह, राजबहादुर, दीनानाथ माधवराज सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : गरीब कल्याण मेले में सदर विधायक ने किया दो महिलाओं की गोद भराई
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310