महापरिनिर्वाण मन्दिर के सुव्यवस्थित दर्शन पूजन के लिए बनी योजना

– कुशीनगर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए हुई बैठक

कुशीनगर (हि.स.)। बौद्ध सर्किट के 31 मार्च 2023 तक के पर्यटन सत्र के दौरान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए एसडीएम कल्पना जायसवाल ने बुधवार को तहसील सभागार में बैठक की।

बैठक में पर्यटकों को पर्यटन सत्र के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं सहज प्राप्त हो, इसके लिए योजना बनाई गई। एसडीएम ने बैठक में जुटे पर्यटन, नगर पालिका, पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधियों समेत होटल, धर्मशाला प्रबंधकों, बौद्ध भिक्षुओं व गाइडों से फीड बैक लेकर उस अनुरूप निर्देश दिए। सुव्यस्थित यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा आदि विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ई-कार्ट सेवा को व्यवस्थित करने पर चर्चा हुई। कुशीनगर व कसया रोडवेज की परिधि में चलाए जाने का सुझाव रखा गया। एसडीएम ने इस सुझाव पर विचार का आश्वासन दिया।

अम्बिकेश तिवारी ने पर्यटन सीजन के दौरान फोरलेन के जेटी तिराहा क्रासिंग पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने का सुझाव दिया। बौद्ध भिक्षु महेंद्र ने फाजिलनगर व कुकुत्था नदी के बौद्ध अवशेषों व स्मारकों के फोटोग्राफ कुशीनगर में लगाए जाने की मांग रखी, ताकि पर्यटन उन सभी स्थलों के दर्शन के लिए जाएं।

एसडीएम ने नगरपालिका को 24 घण्टे सफाई, पथ प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा व यातायात, सुव्यस्थित दर्शन व सूचनाओं के आदान-प्रदान आदि को लेकर पर्यटन उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

बैठक में नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, बिरला धर्मशाला प्रबन्धक वीरेंद्र तिवारी, टी के राय, अम्बिकेश त्रिपाठी, विवेक कुमार, किरण सिंह, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, नीलेश रंजन राव,कसाडा लिपिक गोपाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

गोपाल

error: Content is protected !!