Friday, January 16, 2026
Homeराज्यमहागठबंधन से बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल किया

महागठबंधन से बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल किया

पूर्णिया (हि. स.)। पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन तथा राजद की प्रत्याशी पूर्व मंत्री बीमा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले बहुत सारे अपने समर्थकों और लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। कल भी बीमा भारती ने अपनी पुत्री के साथ पूर्व सांसद पप्पू सिंह से मिलकर उनसे आशीर्वाद मांगा था।

नामांकन के वक्त राजद की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ,धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव तथा प्रदेश सचिव अमोद यादव मौजूद थे। पहले सूचना थी कि तेजस्वी यादव भी नामांकन में भाग लेंगे लेकिन नामांकन के समय तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे। सूचना है कि नामांकन के बाद पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली सभा में तेजस्वी यादव शामिल होंगे। रंगभूमि मैदान में ही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।

नंदकिशोर/चंदा

RELATED ARTICLES

Most Popular