महाकौशल एक्सप्रेस में बैग में भरकर ले जा रहे एक करोड़ की नगदी समेत व्यापारी गिरफ्तार
झांसी (हि.स.)। आरपीएफ क्राइम ब्रांच झांसी, आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट व जीआरपी झांसी की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 12189 महाकौशल एक्सप्रेस में 01 व्यक्ति को अवैध रूप से ले जा रहे एक करोड़ से अधिक की रकम बरामद की है। ये रुपए बांदा के एक व्यापारी से बरामद होना बताया जा रहा है। (एक करोड़ पांच लाख चौसठ हजार) रुपए बरामद कर आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
07 दिसंबर को निरीक्षक डिटक्टिव विंग झांसी एस.एन. पाटीदार को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12189 महाकौशल एक्सप्रेस के एस -1 कोच में बैठे व्यक्ति जो बांदा से ग्वालियर जा रहा है, 02 पिंटू बैगों में बड़ी मात्रा में अवैध रुपए लिए है। उक्त सूचना के आधार पर निरीक्षक एस.एन पाटीदार के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग टीम झांसी, रेसुब पोस्ट, झांसी स्टेशन पोस्ट तथा जीआरपी झांसी के साथ संयुक्त रूप से झांसी स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन संख्या 12189 के एस-1 कोच में चैक किया गया।
कोच में पीएनआर नं. 8445238172 वेटिंग टिकिट पर यात्रा कर रहे यात्री विनय कुमार पुत्र मोतीलाल सोनी (स्वर्णकार) निवासी मोहल्ला शंकर नगर थाना कोतवाली बांदा जिला बांदा के पास से 02 पिंटू बैगों में गड्डियों में 1,05,64,000 रुपए मिले। यात्री बैगों में मिली धनराशि के संबंध में विनय वैध परिपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर मौके पर इनकम टैक्स टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही के उपरान्त उक्त व्यक्ति व बरामद 1,05,64,000 रुपए को आयकर विभाग के झांसी यूनिट के इन्चार्ज सहायक निदेशक आयकर जांच झांसी डी. एम. पानवलकर व स्टाफ को अग्रिम कार्यवाही के लिए निरीक्षक पाटीदार द्वारा सुपुर्द किया गया।
महेश