महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए पीएफआई पर कार्रवाई : कांग्रेस

-कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, गलत लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन धर्म विशेष के नाम पर कार्रवाई गलत

लखनऊ(हि.स.)। देश में पीएफआई को प्रतिबंधित किये जाने पर कांग्रेस ने कहा कि आमजन का महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार एसी कार्रवाई कर रही है। भाजपा हमेशा चाहती है कि ऐसे मुद्दों की ओर आमजन का ध्यान आकर्षित कर उनको मुख्य मुद्दे से भटका दिया जाए। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कही।

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूरे देश में चल रही पीएफआई पर कार्रवाई के संदर्भ में यह बातें कहीं। मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सात राज्यों में एक साथ छापेमारी कर पीएफआई के 230 नेताओं को गिरफ्तार किया था। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। इससे पूर्व भी एक बार एनआईए ने कई राज्यों में कार्रवाई थी। अब केन्द्र सरकार ने पीएफआई को देश में प्रतिबंधित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ आपस में लड़ाकर अपना वोट बैंक बनाती है। वहीं कांग्रेस भारत के लोगों में एकता की बात करती है। हमारे नेताओं ने देश को आजाद कराया। हम आजादी में शहीद हुए अपने पुरखों के दर्द को समझते हैं। हम राष्ट्र का विखंडन नहीं होने दे सकते। हम भाईचारा की राजनीति करते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यदि कोई गलत हो तो उस पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए लेकिन कार्रवाई की आड़ में अच्छे लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कभी भी आतंक या देश तोड़ने वालों का समर्थन नहीं करती लेकिन किसी पर धर्म के नाम पर कार्रवाई किये जाने का विरोध करती है।

उपेन्द्र

error: Content is protected !!