मस्जिद निर्माण के लिए बना ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’, होंगे 15 ट्रस्टी

लखनऊ। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट बना दिया है। इस ट्रस्ट का नाम ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ रखा गया है। इसमें कुल 15 ट्रस्टी होंगे। 

 उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी ने कहा कि इस ट्रस्ट में 15 सदस्य अधिक से अधिक होंगे। ट्रस्ट में बोर्ड का सीईओ फाउंडर ट्रस्टी के रूप में होगा। इसके अतिरिक्त वह स्वयं और उपाध्यक्ष अदनान फारुख शाह, सचिव अतहर हुसैन, फैज आफ़ताब, मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सौदुज्जमन, मोहम्मद रशीद, इमरान अहमद ट्रस्टी के रूप में होंगे।
 बता दें कि बाबरी मस्जिद मामले में फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अयोध्या के धन्नीपुर में दी, जिसको बोर्ड ने फरवरी 2020 में स्वीकार कर लिया था। 

error: Content is protected !!