मसूद आलम और रिद्धि पांडे बने मिस्टर और मिस फेयरवेल

गोडा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे महाविद्यालय गीत *”आन है बान है सबकी पहचान है-मीना शाह कॉलेज गोंडा की शान है” से हुई, जिसे काशीफा, बुशरा, दिशा, सौम्या और प्रीति ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया।

पलक और अर्पिता ने वेलकम स्पीच दी और विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया। इनमें गेस ऑब्जेक्ट (आदर्श और मिसबह), टंग ट्विस्टर (शुभम और रुचिका), डू इट योरसेल्फ (अनन्या और शनि), मनमोहक नाटक (प्रीति और उनके ग्रुप), मेमोरी टेस्ट (मसूद और तृशा), ‘पापा छुट्टी पर है’ नाटक (खुशी और उनके ग्रुप), विदाई गीत (मान्यता), टैग लाइन बेस टेस्ट (माहिया और फैजान), म्यूट एक्टिंग (नज़फ़ और समृद्धि), स्पेल द वर्ड और टाई द नॉट शामिल थे।

फाइनल राउंड में, छात्रों ने दो मिनट में अपना परिचय और महाविद्यालयी अनुभव साझा किया। सिलेक्शन कमेटी ने सर्वसम्मति से बीबीए के शेख मसूद अहमद को मिस्टर फेयरवेल और बीसीए की रिद्धि पांडे को मिस फेयरवेल का खिताब दिया। संस्था के मैनेजर श्री सईद हसन और सेंटर मैनेजर अजय टंडन ने विजेताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मैनेजर ने छात्र छात्राएं को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का दिन हमारे लिए खुशी और गर्व का दिन है। आपके फेयरवेल पर, मैं अपने और पूरी संस्था की ओर से आपको बधाई देता हूँ। यहां बिताए गए सालों में आपने न केवल शिक्षा प्राप्त की है, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण सबक भी सीखे हैं। आप सभी ने कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है। हम सभी आपकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं। आप जहां भी जाएं, सफल हों और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। जीवन की राह में आने वाली हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास और धैर्य से करें। बाबा जी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।”

फोटो सेशन के साथ फेयरवेल पार्टी का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईशा, रिया, आशी, सोहानी, आक्शा, आमीन, शनि, रुचिका, शुभम आदि छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर संस्था के फिरोज खान, मोनिका टंडन, विभूति मणि त्रिपाठी, अखिलेश, राघवेंद्र पांडेय, इबारत अली, तरुण श्रीवास्तव, उर्फी बेगम, शिवम श्रीवास्तव, नूर अली, तबरेज आलम, तालिब, अर्जुन, पूनम रस्तोगी, जावेद, आरिफ, शीबू, विशाल, कादिर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!