मलदहिया से साईं बाबा की निकली पालकी शोभायात्रा,डमरू दल भी हुआ शामिल
वाराणसी(हि.स.)। मलदहिया लोहामंडी स्थित शिरडी के साईं बाबा मंदिर के 12वें स्थापना दिवस पर बुधवार को भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर होते हुए पुनः वापस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न जगहों पर बाबा की आरती उतारी गई। शहनाई के मंगल ध्वनि, डमरूओं के निनाद के बीच शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। मंदिर परिसर में शोभायात्रा के पहुंचने पर बाबा के विग्रह की आरती उतारी गई और बाबा को खिचड़ी का भोग लगाने के बाद इसका प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया। इसके पहले प्रातः काल बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान के बाद मनमोहक फूलों की माला पहनाने के बाद काकड़ आरती उतारी गई। शोभायात्रा के संयोजक रजनीश कनौजिया के अनुसार स्थापना दिवस के पहले दिन सांयकाल 06 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात्रि में बाबा की महाआरती की गई। इस दौरान पूरे परिसर को सुंदर फूलों से सजाया गया।
पालकी शोभायात्रा में प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, राम भजन अग्रहरि, जगन्नाथ अग्रहरि, गुलशन कनौजिया, आशीष कनौजिया, सत्य प्रकाश आर्य, मनीष गुप्ता, पं. नीरज मिश्रा, सुशील गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव आदि शामिल रहें।
श्रीधर/मोहित