Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : हम हर फिल्म के लिए ऑडिशन देते: मल्लिका शेरावत

मनोरंजन : हम हर फिल्म के लिए ऑडिशन देते: मल्लिका शेरावत


मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना ऑडिशन के किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि अभिनेता जैकी चैन ने भी 2005 की फिल्म द मिथ में उन्हें कास्ट करने से पहले कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने काम पाने के लिए ऑडिशन दिया है। मैंने कभी भी किसी फिल्म को बिना ऑडिशन दिए नहीं पाया है। यहां तक कि जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म में लेने से पहले कई अभिनेत्रियों का ऑडिशन किया था।
मल्लिका कहती है कि ये प्रक्रिया हमेशा थी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह प्रक्रिया स्टार किड्स के लिए भी फॉलो होगी। इस बार जब रजत ने मुझे अपनी फिल्म के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने मेरा लुक टेस्ट और स्क्रीन-टेस्ट किया और मुझसे कहा था कि अगर मैं इस रोल के लिए फिट नहीं होंगी तो मुझे इस फिल्म में नहीं लिया जाएगा। बता दें कि मल्लिका अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से बातचीत करती रहती हैं। वे ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का मन मोहती रहती हैं। टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मल्लिका शेरावत ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular