मनोरंजन : सुष्मिता सेन ने पोस्ट शेयर कर कहा-’45 साल की उम्र में भी कर देती हूं अक्सर गलतियां’
पूर्व मिस यूनिवर्स एवं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही सुष्मिता ने उन सवालों का जवाब भी दिया है, जो उनसे अक्सर पूछे जाते हैं।अपनी इस पोस्ट में सुष्मिता लिखती है -‘आप लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं क्या मैं कभी छुट्टी लेती हूं। हां बेशक मैं लेती हूं। क्या मैं हर वक्त सारात्मक रहती हूं। नहीं मैं नहीं रह पाती। 45 साल की उम्र में भी मैं अपनी कुछ चीजों के चुनाव में अक्सर बड़ी गलतियां कर देती हूं, जिससे मुझे दुख होता है। क्या मैं झूठ बोलने की निराशा को पहचानती हूं, नहीं, इसमें मुझसे कोई भी नहीं बचता। मैंने जो भी सीखा है वह ये कि यह कितना भी कठिन क्यों न हो। मुझे इसे कर्म ऋण के रूप में देखना चाहिए। उम्मीद है कि पूरी तरह से चुकाया जाएगा। जहां तक इसके कारण की बात है उनके कर्म अभी शुरू हुए हैं।’
सुष्मिता के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुष्मिता सेन ने लगभग पांच साल बाद पिछले साल वेब सीरीज आर्या से अपना कमबैक किया है। इससे पहले वह साल 2015 में बंगाली फिल्म निरबाक में नजर आईं थी। पिछले साल रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज आर्या को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। आर्या की सफलता के बाद इस सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा भी हाल ही में हुई है।