बॉलीवुड में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू चला चुकी सिंगर श्रेया घोषाल इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को इंजॉय कर रही हैं। श्रेया घोषाल ने इसी साल 22 मई को बेटे को जन्म दिया था और अब उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। श्रेया ने ट्विटर पर बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए उसका परिचय कराया है। इस तस्वीर में श्रेया घोषाल अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए हुए है। वहीं इस तस्वीर में उनके पति शिलादित्य भी नजर आ रहे हैं, जो बच्चे को बहुत प्यार से निहार रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करने के साथ ही श्रेया ने अपने बेटे का परिचय कराते हुए लिखा-‘देवयान मुखोपध्याय’ 22 मई को आया और हमारी पूरी दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया!’
