Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : नीलू कोहली को नहीं हो रहा बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत...

मनोरंजन : नीलू कोहली को नहीं हो रहा बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत का यकीन


मुंबई । अभिनेत्री नीलू कोहली कोरोना वायरस के गंभीर माहौल से बेहद प्रभावित हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोरोना के कारण अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल अब दुनिया में नहीं रहे। नीलू ने बताया, “लोगों को पीड़ा में देखना वास्तव में बेहद निराशाजनक है। लोगों की खराब परिस्थितियों के बारे में पढ़कर मैं भावनात्मक रूप से बेहद परेशान हो जाती हूं और इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से अपने जानने वालों के निधन के बारे में सुनकर मैं बेहद हैरान हूं।” उन्होंने बिक्रमजीत के बारे में बताया कि, “मैं बिक्रमजीत कंवरपाल को काफी लंबे समय से जानती हूं। उनके चले जाने की खबर पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है। वह सकारात्मकता से परिपूर्ण एक खुशमिजाज इंसान थे। हमने कुछ साल पहले एक फिल्म के लिए साथ में काम किया था और फिर हमारा एक ग्रुप भी था, तो हम अकसर आपस में मिलते रहते थे। इसके अलावा हम ऑडिशन पर भी आपस में टकरा जाते थे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular