Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लौटेंगे शाहरुख

मनोरंजन : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लौटेंगे शाहरुख

तीन साल से बड़े पर्दे से दूर शाहरुख खान इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, वे एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर इस प्लेटफॉर्म पर लौट सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए वे कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स को सावधानी के साथ लाइनअप करने में व्यस्त हैं, जिन्हें उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा। शाहरुख का बैनर इससे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए इमरान हाशमी स्टारर ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ और विनीत कुमार सिंह अभिनीत ‘बेताल’ को प्रोड्यूस कर चुका है। उन्होंने बॉबी देओल स्टारर ‘क्लास ऑफ 83’ भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए बनाई थी।

-सुजोय घोष की फिल्म में दिखेंगे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। उनके हाथ अब ‘कहानी’ फेम सुजोय घोष की एक थ्रिलर फिल्म लगी है। बताया जा रहा है कि एक्टर और डायरेक्टर में लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा जारी है। शाहिद को कहानी पसंद आई है और सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो फिल्म इसी साल फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि, अभी तक इसका टाइटल सामने नहीं आया है। शाहिद के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे 2019 में आई तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में दिखेंगे। राज एंड डीके की वेबसीरीज से वे बतौर एक्टर और एक मायथोलॉजिकल वॉर ट्रायोलॉजी से बतौर प्रोड्यूसर OTT पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

-फातिमा सना शेख को काम मांगने में कोई दिक्कत नहीं
‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के किरदार में नजर आईं फातिमा सना शेख का कहना है कि उन्हें फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मैसेज करने और काम के लिए उनसे संपर्क करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “मैं ऐसा इसलिए करती हूं, ताकि लोगों को याद रहे कि मैं अभी हूं। मैं ज्यादा फिल्में नहीं करती। इसलिए वहां ज्यादा नहीं रहती। कभी-कभी लोग कास्टिंग में भूल जाते हैं कि ये भी एक्ट्रेस है। जद्दोजहद करना बेहद जरूरी है। जब तक आप अपनी जगह के लिए नहीं लड़ेंगे। तब तक कोई कुछ नहीं करेगा। मुझे लोगों को अपने बारे में याद दिलाने और ऑडिशन देने में कोई दिक्कत नहीं है। यह कोई बुरी बात नहीं है।” फातिमा हाल ही में वेब सीरीज ‘अजीब दांस्तांस’ में नजर आई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular