Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : केवी विजयेंद्र की फिल्म ‘सीता’ में रणवीर सिंह बनेंगे रावण,...

मनोरंजन : केवी विजयेंद्र की फिल्म ‘सीता’ में रणवीर सिंह बनेंगे रावण, आलिया या करीना हो सकती हैं सीता

मुंबई । बॉलिवुड इंडस्ट्री में कोरोना काल के चलते पर्दे के पीछे कई मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। खबर है कि रामायण पर ही ‘बाहुबली’ के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद एक फिल्म ‘सीता’ बनाने जा रहे हैं। इससे पहले, रामायण की कहानी पर पहले ही डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की घोषणा कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्म की कहानी को सीता माता के पक्ष से दिखाने की कोशिश करेंगे इसलिए इसका टाइटल भी ‘सीता’ ही होगा। इस फिल्म में डायरेक्टर ने लीड रोल के लिए आलिया भट्ट और करीना कपूर का नाम दिमाग में रखा है। हालांकि, अभी किसी  का नाम तय नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि ‘सीता’ में रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया गया है। रणवीर इससे पहले ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का निगेटिव किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से निभा चुके हैं। वहीं, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार के लिए सैफ का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है और अगर अब रणवीर इस किरदार को निभाते हैं तो उन्हें रावण के रूप में देखना दिलचस्प होगा। इस फिल्म का डायरेक्शन अलौकिक देसाई करेंगे और इसे ‘बाहुबली’ की तरह ही भव्य और बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।
बता दें कि ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम का, सैफ रावण का, कृति सैनन सीता का और सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा एक और फिल्म की चर्चा है जो रामायण की कहानी पर आधारित होगी। इसके लिए दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन और महेश बाबू के नामों पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular