‘
2021 की शुरुआत में ऑफएयर हुआ ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्दी ही टीवी पर वापसी करेगा। इस बात के संकेत शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर दिए। उन्होंने शो से अपने पहले एपिसोड का पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “हमारा पहला एपिसोड। बहुत ज्यादा एक्साइटेड था और नर्वस भी। पहली बार कहा था ‘एक करोड़ दो न’। फिर से शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकते। हम जल्दी ही शुरू करने वाले हैं।” इसी साल मार्च में कपिल शर्मा ने एलान किया था कि वे अपनी टीम में कुछ नया टैलेंट जोड़ना चाहते हैं। फिलहाल, इस शो की स्टारकास्ट में कपिल और कृष्णा के अलावा कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह शामिल हैं।
-रूस में शूट होगी टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की एक्शन सीक्वेंस
टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘हीरोपंती 2’ की टीम फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल रूस में पूरा किया जाएगा। टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अगले महीने क्रू मेंबर्स के साथ मास्को और फिर सेंट पीटर्सबर्ग में शूटिंग करेंगे। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टीम रूस में कुछ एक्शन सीक्वेंस और एक गाने की शूटिंग की प्लानिंग कर रही है। फिलहाल परफेक्ट लोकेशन की तलाश की जा रही है। एक्शन सीक्वेंसेस को भव्य बनाने के लिए ‘स्काईफॉल’ (2012), ‘द बॉर्न अल्टीमेटम’ (2007) और ‘द बॉर्न सुपरमेसी’ (2004) जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके स्टंट डिजाइनर्स से बात की जा रही है। इससे पहले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पूरी टीम का टीकाकरण भी सुनिश्चित कर रहे हैं।
-तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ रिलीज
तापसी पन्नू स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का आधिकारिक टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। वीडियो में तापसी नेवर सीन बिफोर अवतार में दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके को-एक्टर्स विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म के निर्देशक विनील मैथ्यू हैं और आनंद एल राय ने इसे हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। सोमवार को ही तापसी ने फिल्म का नया पोस्टर भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, “एक शमा, दो परवाने। क्या जल मिटेंगे ये दीवाने।” फिल्म 2 जुलाई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
-एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी ‘भूल भुलैया 2’ की बची हुई शूटिंग
‘भूल भुलैया 2’ की बाकी शूटिंगअब एक ही शेड्यूल में पूरा करने की प्लानिंग है। निर्देशक अनीस बज्मी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘इसकी शूटिंग कई कारणों से सालभर से अटक रही है। पिछले साल हमने लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू की, लेकिन कोविड के चलते लॉकडाउन हो गया। इस साल मार्च में मनाली और मुंबई में फिर से शूट शुरू हुआ था कि कार्तिक आर्यन को कोविड हो गया। फिर मुंबई में दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन हो गया। अब प्रशासन ने इस शर्त के साथ बायोबबल में शूट करने की इजाजत दी है कि शाम 5 बजे के बाद कोई आउटडोर मूवमेंट नहीं होगा। हम आउटडोर शूट गाइडलाइन के समय से पहले ही कर लेंगे। उसके बाद इनडोर शूटिंग होती रहेगी। अगले कुछ दिनों में सटीक तारीखों के बारे में पता चल जाएगा। फिल्म लगभग तैयार है। कुछ हिस्सा बचा है, जिसकी शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी कर दी जाएगी।’
