मनोरंजन : ईद पर फैंस को सलमान का तोहफा- ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’

कुसुम चोपड़ा

फिल्म समीक्षा : राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई

कलाकार: सलमान खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी, संगे शेल्त्रिम

निर्देशक: प्रभुदेवा

ओटीटी – ज़ी-5


लंबे समय से ईद के मुबारक मौके पर सलमान खान की कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रही है। इसे सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग मिलती रही है। कोरोना के चलते पिछले साल उनकी ईद पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस बार ईद की पूर्व संध्या पर सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म  ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज हो गई है। हांलाकि यह इस बार सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है

ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी-5 पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ को काफी अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है। फिल्म जबरदस्त एक्शन से पैक है। पूरी फिल्म में सिर्फ सलमान खान का ही एक्शन और स्टाइल छाया हुआ है। साफ तौर पर कहा जाए तो यह सलमान खान स्टाइल की फिल्म है और उन्हीं के नाम और दम पर चलने वाली है।

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का हीरो राधे (सलमान खान) एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। 10 साल में 23 ट्रांसफर और 97 एनकाउंटर्स उसका रिकार्ड है।  मुंबई में फैले नशीले पदार्थों का कारोबार खत्म करने के लिए सस्पेंड चल रहे राधे का आनन-फानन में सस्पेंशन रिवोक कर उसे वापस ड्यूटी पर लाया जाता है। राधे अपने ही स्टाइल में विलेन्स का खात्मा करता है।

फिल्म को सलमान की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘वांटेड’ के सीक्वेल का फील देने की कोशिश बहुत की गई है लेकिन बात बनती नजर नहीं आती।  ‘वांटेड’ में  ‘एक बार कमिटमेंट कर दी’ वाला डायलॉग इस फिल्म में भी है। ‘वांटेड’ में जहां सलमान खान एक अंडरकवर कॉप बने थे, तो वहीं इस बार पूरे शहर को पता है कि राधे एक ‘दबंग’ पुलिसवाला है, जिसके काम करने का अपना ही तरीका है।

फिल्म में राणा (रणदीप हुड्डा), गिरगिट (गौतम गुलाटी) और लोटा (संगे शेल्त्रिम) विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। राधे राणा का खात्मा अपने अनोखे अंदाज में करता है, जिसका हकीकत से कोसों तक वास्ता दिखाई नहीं देता। फिल्म में अविनाश (जैकी श्रॉफ), राधे के सीनियर और दिया (दिशा पाटनी) के भाई बने हैं। सलमान से लगभग आधी उम्र की दिशा पाटनी ने फिल्म में जमकर एक्सपोज किया है तो वहीं कहीं-कहीं उनका भोलापन भी दर्शकों को काफी क्यूट लगता है। पूरी फिल्म में दिशा पाटनी के साथ-साथ दूसरे किरदारों का भी कोई काम दिखाई नहीं देता। बस पूरी फिल्म भाईजान के इर्द-गिर्द ही घूमती है। हां, रणदीप हुड्डा अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपनी छाप छोड़ने में कुछ हद तक जरूर कामयाब हुए हैं।

फिल्म का क्लाइमेक्स गोवा में बहुत सारे हेलीकॉप्टर, कार और बाइक्स के साथ फिल्माया गया है। सलमान खान इस फिल्म में भी अपनी शर्ट उतारना नहीं भूले हैं। फिल्म के एक सीन में सलमान खान फोटोशूट करवाते दिखते हैं, जहां दिशा पाटनी के कहने पर वह बिना देर किए अपनी शर्ट उतार फैंकते हैं।  

सोशल मीडिया कुछ यूजर्स फिल्म को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मसाला बता रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स फिल्म की कहानी को लेकर थोड़े निराश भी दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर #Radhe और #SalmanKhan ट्रेंड कर रहा है। ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को सलमान खान की होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। सलमान खान के साथ निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म वांटेड, दबंग 3 के बाद यह तीसरी फिल्म है।

करीब 2 घंटे की फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है। लेकिन फिल्म में कहानी ढूँढने वाले इस फिल्म से दूर ही रहें तो अच्छा होगा।

error: Content is protected !!