Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : आमिर-किरण के तलाक के बाद बिटिया आयरा ने की...

मनोरंजन : आमिर-किरण के तलाक के बाद बिटिया आयरा ने की पहली पोस्ट

नई दिल्ली । बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान और उनकी हमसफर किरण राव ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की। दोनों की शादी 15 साल चली। आमिर और किरण के तलाक के ऐलान के बाद आमिर की बेटी आयरा खान ने अपनी पहली सोशल मीडिया पोस्ट की है। ये पोस्ट खाने को लेकर है। वो फूड रिव्यू करती नजर आ रही हैं। आयरा ने वीडियो को लेकर जोमैटो ने कहा कि तस्वीर में वे वाकई में बेहद खूबसूरत है। और फोटो में सेंटर, आपकी फैंटेसीज को पूरा कर देता है। ये आपके मुंह में पिघल जाता है। ज्यादा मीठा नहीं। बाहर से हालांकि अंडा है। तो मैं सिर्फ मैंने सेंटर खाया।
ज्ञात हो कि आयरा खान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर वीडियोज और फोटोज साझा करती रहती हैं। निजी जिदंगी में आयरा अपने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं। आयरा, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं। वहीं आमिर खान और किरण की बात करें तो दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। वो अपने बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग करेंगे। तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे। साथ काम करेंगे। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में आमिर और किरण एक-दूसरे का हाथ थामे भी दिखे थे। आमिर ने किरण से 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी। 2011 में सरोगेसी की मदद से किरण ने बेटे आजाद को जन्म दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular