Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : अभिनेता मुकेश खन्ना की बहन का कोरोना से निधन

मनोरंजन : अभिनेता मुकेश खन्ना की बहन का कोरोना से निधन

सुरभि सिन्हा

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की एकलौती बहन कमल कपूर का निधन हो गया है। वह हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गईं थी और लगभग 12 दिन तक कोविड से उनकी जंग जारी रही। लेकिन कोविड को हराने के बाद वह लंग्स के कंजेशन से हार गईं। बहन के निधन से मुकेश खन्ना काफी मर्माहत है। उन्होंने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन और परिवार संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी ख़बर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गय, उनके निधन से काफी मर्माहत हूँ ,हम सब परिवार सकते में आ गये हैं । 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेशन से वह हार गईं। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भाव भीनी श्रद्धांजलि।’..

RELATED ARTICLES

Most Popular